
गुम नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने बजाग में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
डेढ़ माह से लापता है बालिका
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 अक्टूबर 2021, जिले में गरीब तबके की विशेषकर आदिवासी लड़कियों के गायब होने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। मामला तब और भी गंभीर हो जाता है, जब लापता लड़की की उम्र 13 साल हो। बजाग थाना अंतर्गत ग्राम नीमटोला में नानी के घर रहने आई एक नाबालिग बालिका पिछले लगभग डेढ़ माह से लापता है। इस बाबद पीड़ित परिवार ने बजाग थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक शिकायत दर्ज की है। लेकिन गुम बालिका के बारे में कोई ठोस जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी बजाग द्वारा इस संबंध में थाना प्रभारी को मंगलवार को ज्ञापन सौंपा गया है। उस दौरान ग्राम बिठलदेह थाना करंजिया निवासी परिजनों ने बताया कि उनकी तेरह वर्षीय पुत्री अपनी नानी के घर बजाग थानांतर्गत ग्राम नीमटोला आई थी। जहाँ से बालिका अचानक घर से लापता हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने बजाग थाने में 13 सितंबर को की थी। शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 के तहत अज्ञात के विरुद्घ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था।
परिजनों के आरोप है कि इसके बाद बालिका की खोजबीन के लिए पुलिस द्वारा कोई विशेष प्रयास नहीं किये गये। वहीं गुम बालिका के परिजनों ने संदेह जाहिर किया है कि विक्रमपुर में फागूदास के घर पर रहने वाले बिछिया जिला मंडला निवासी मनीष नामक लड़के द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर ले जाया गया है। उनके घर जाकर पूछने पर फागू दास व उनके घर के लोगों ने लड़की के परिजनों को डांटकर भगा दिया था। स्वजनों ने लापता बालिका की मां को संबंधित द्वारा धमकी देने का भी आरोप लगाया है। बताया गया कि 18 सितंबर को पुनः पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लड़के के विरुद्घ नामजद शिकायत की गई थी। आरोप लगाया गया कि इसके बावजूद न तो लड़के के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की गई और न ही लड़के के रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ की गई है। मामले की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पटेरिया को लगी तो वे परिजनों और कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष भागवत ठाकुर, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपचन्द पूषाम सहित अन्य कार्यकर्ताओं और नीमटोला के ग्रामीणों को साथ लेकर थाना बजाग पहुंचे और थाना प्रभारी धीरज राज को ज्ञापन सौंपकर लापता बालिका का जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग की है। बताया जाता है कि इस क्षेत्र से लगातार आदिवासी बालिकाओं का लापता होना चिंता का विषय है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता और नीमटोला के ग्रामीण उपस्थित रहे।