
कलेक्टर ने उर्वरक गोदाम पुरानी डिंडौरी का किया निरीक्षण
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 25 अक्टूबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को उर्वरक गोदाम पुरानी डिंडौरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी किसानों को समर्थन मूल्य पर उर्वरक का वितरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गोदाम प्रभारी को भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के आधार पर ही उर्वरक का वितरण करने को कहा है। भू-अधिकार ऋण पुस्तिका के बिना उर्वरक का वितरण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर झा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की आवशयकता के अनुसार गोदामों में उर्वरक की उपलब्धता रखें। यह सुनिष्चित करें कि सभी किसानों को उर्वरक समय पर उपलब्ध होता रहे। जिले में किसी भी प्रकार से उर्वरक की कालाबाजारी नही होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान कृषि उपसंचालक सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।