जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, नायब तहसीलदार बजाग,खण्ड चिकित्सा अधिकारी बजाग एवं समनापुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित कृषि विभाग के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी

Listen to this article

चांदरानी हल्का पटवारी को निलंबित करने के निर्देश

लापरवाही करने पर सेल्समेनों के विरूद्ध कार्रवाई कर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 8 नवंबर 2021, कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, नायब तहसीलदार बजाग, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बजाग एवं समनापुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित कृषि विभाग के तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें उक्त नोटिस विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण दिया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक करें, हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें और उनकी शिकायतों का निराकरण करें। कलेक्टर झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे।

कलेक्टर रत्नाकर झा ने उचित मूल्य की दुकानों से सभी उपभोक्ताओं को नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बतरने और उचित मूल्य की दुकान समय सारणी के अनुसार संचालित नहीं करने वाले सेल्समेनों के विरूद्ध कार्रवाई कर सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी समितियों में किसानों को उर्वरक का नियमित रूप से वितरण करें। जिले में उर्वरक की कमी होने पर तत्काल मांगपत्र भेजा जाए। उन्होंने उर्वरक वितरण में राजस्व अधिकारियों के द्वारा किए गए निरीक्षण की समीक्षा की। कलेक्टर झा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। सभी विकासखण्डों में शिविरों का आयोजन कर हितग्राहियों को गैस और चूल्हों का वितरण किया जाएगा।

कलेक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी व्यक्तियों को टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए। जिले में टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को 25 दिसम्बर तक पूर्ण करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने को कहा। उन्होंने इस कार्य में राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने कहा कि नोडल अधिकारी टीकाकरण केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिष्चित करेंगे। कलेक्टर झा ने सभी शासकीय सेवकों के परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभागीय अधिकारियों को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने इसी प्रकार से सिकलसेल बीमारी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्याें की भी समीक्षा की।

कलेक्टर झा ने नन्नू सिंह ग्राम चांदरानी की भूमि को अन्यत्र के नाम दर्ज करने के कारण हल्का पटवारी को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की गहनता से छानबीन कर सुधार किया जावे। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले का वातावरण औषधी खेती के लिए उपयुक्त है। उद्यानिकी विभाग औषधियों की खेती को बढावा देने के लिए हितग्राहियों का चयन कर लाभांवित करें।

कलेक्टर ने इसके बाद जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने इसी प्रकार से वन भूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र वितरण करने को कहा। जिले में मवे शियों को लगाए जा रहे टैग के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने डिफाल्टरों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आरआरसी जारी कर वसूली करने के निर्देश दिए। बिरसा मुण्डा स्टेडियम को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने को कहा। तेजस्विनी महिला संघ के द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों में वितरण सामाग्री की समीक्षा की गई। कलेक्टर झा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा कर सभी शिकायतों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000