
विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 दिसंबर 2022, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति प्रशिक्षण 5 एवं 6 दिसंबर को आयोजित किया गया। जिसमें डिण्डौरी विकास खण्ड के हाईस्कूल /हायर सेकंडरी स्कूलो के एसएमडीसी अध्यक्ष एवं सदस्य प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए। समिति के सदस्यों को शासन से प्राप्त अनुदान राशि का शाला के अधोसंरचना एवं विकास में किस प्रकार वित्तीय उपयोग कर सकते हैं, एसएमडीसी समिति का गठन किस प्रकार किया जाना चाहिए समिति में अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग/अल्पसंख्यक/स्थानीय प्रतिनिधियों का कितना प्रतिशत प्रतिनिधित्व होना चाहिए इन बारिकियों को प्रशिक्षण में चर्चा की गई। कक्षा 8 उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को कक्षा 9 में शत-प्रतिशत नामांकन कैसे हो व बालिका शिक्षा, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा,सभी वर्गों के बच्चों का विद्यालय के कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व हो प्रशिक्षण दिया गया। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो इन सभी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का बहुत बड़ा योगदान होता है। मास्टर ट्रेनर पी. सिंह कुशराम उच्च माध्यमिक शिक्षक के द्वारा खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में विद्यालय के प्राचार्य एस के द्विवेदी जी की मार्गदर्शन सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न हुआ।