स्वास्थ्य विभाग ने करंजिया मुख्यालय में शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई

Listen to this article

गनी खान –


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 19 अप्रैल 2022, करंजिया मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के समक्ष देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में आमजन को लाभांवित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ लेने सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बाहर से आएं डॉक्टरों से जांच व परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया। बताया गया कि मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय तथा दूरदराज से आएं सामान्य से लेकर गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की जांच, परीक्षण किया गया। सामान्य रुप से बीमारी वाले लोगों का स्वास्थ्य जांच के बाद बीमारी से संबंधित दवाएं उपचार देकर खानपान में परहेज करने का सलाह दी गई हैं। जबकि गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को आयुष्मान कार्ड से शहर जाकर इलाज कराने को कहा गया।

स्वास्थ्य शिविर का जायजा लेने शिविर स्थल पहुंचे नायब तहसीलदार दिनेश वरकड़े ने मरीजों की जांच के लिए लगें स्टालों, पंजीयन सेंटर का घूम घूम कर जायजा लिया। इस दरमियान उन्होंने वनांचल क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से शिविर के लाभ के संबंध में चर्चा भी की। डीपीएम विक्रम सिंह ने नायाब तहसीलदार को अवगत कराकर मांग की कि करंजिया विकासखंड के अंतर्गत गोपालपुर, पाटन, आदि पंचायतों में विभाग के तरफ से सरकारी भवन का निर्माण कराया जाना हैं। लेकिन भूमि नहीं मिल रही हैं, बेहतर होगा कि सरकारी जमीन तलाश कर स्थान चिंहित कर दिया जाए ताकि समय पर भवन निर्माण प्रारंभ किया जा सकें। नायब तहसीलदार वरकड़े ने कहा कि जहां जहां भी भवनों का निर्माण कराया जाना हैं वहां की सूची उपलब्ध करा दें। हल्का पटवारी को आदेशित कर जमीन तलाशने का काम कराया जाएगा । इस दौरान उन्होंने शिविर को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उनके साथ जनपद सीईओ भी मौजूद थे ।

निशुल्क औषधि तथा उपचार –

उक्त स्वास्थ्य मेले में 734 मरीजों को पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए पंजीयन किया गया, स्वास्थ्य मेले में कोविड जांच, कोविड टीकाकरण, पैथोलॉजी जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, आयुष विभाग, होम्योपैथी विभाग, परिवार कल्याण सेवाएं, मानसिक विकार, कुष्ठ रोगियों की जांच, गर्भवती माताओं का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, दंत चिकित्सा, मलेरिया विभाग, सिकल सेल, वृद्धजन चिकित्सा, परीक्षण दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण, सहित नाक कान गला संचारी रोग, बीपी, शुगर की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहीं। मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा निःशुल्क औषधि तथा उपचार व परामर्श का लाभ प्राप्त किया हैं। आंखों की जांच के बाद मरीजों को आयुनुसार निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया।

निशुल्क बनाए गए आयुष्मान कार्ड 

स्वास्थ्य मेले में हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक काउंटर बनाया गया था। जिसमें पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन किया गया है।

ये रहें मौजूद

इस दौरान खण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सूरज सिंह उद्दे, डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर, डॉक्टर प्रतीक तेकाम, रितु चतुर्वेदी बीपीएम, रामप्रकाश मरावी वीसीएम, डॉ मनीषा उद्दे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ धर्मवीर मार्को, डॉ मनोज उरैती, डॉक्टर मिनी मोरवी, डॉ अमित द्विवेदी, डॉक्टर कमलेश ठाकुर, राकेश बैरागी मुंजन धुर्वे, ठाकरे साहब, प्रतिभा राजपूत, गिरजा कुशराम, देववती मरावी, ज्योति श्रीवास्तव प्रियंका राय रुखसाना अली मुमताज खान स्टाफ नर्स सहित समस्त अमला उपस्थित रहा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000