
भाजपा की जिला बैठक 30 को
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 दिसंबर 2021, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशानुसार, जिला प्रभारी गिरीश द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 30 दिसंबर को समय 11:30 बजे अति आवश्यक बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में आयोजित की गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री व स्वस्थ बालक,बालिका स्पर्धा कार्यक्रम की संभागीय प्रभारी अश्वनी परांजपे उपस्थित रहेंगी।
उक्त बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा जिलाध्यक्ष, स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम अंतर्गत जिला एवं मंडल के 14 कार्यकर्ताओं की टोली की उपस्थिति बैठक में अपेक्षित है।