
टीकाकरण करवाने छात्रा ने की अपील
गनी खान, करंजिया :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 2022, जिले में 15+ के वेक्सिनेशन का महाअभियान 3 जनवरी से प्रारंभ किया गया है जिसके अन्तर्गत 15 से 18 वर्ष आयु के सभी को कोरोना टीका लगाया जाना है। 3 जनवरी को जिले के सभी हाई/ हायर सेकेंडरी स्कूल में टीकाकरण किया गया। शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया की छात्रा अरशीया परवीन ने सभी छात्रों से टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा कि –
“मैंने कल कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है, मेरी आप सभी से अपील है की जिसकी उम्र 15 वर्ष या इससे अधिक है वे सभी अपना टीकाकरण जरूर कराएं। यह हम सभी के लिए आवश्यक एवं लाभप्रद है। कोविड-वैक्सीन हमें संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करेगी।
कु. अरशीया परवीन,
कक्षा 11वीं,
शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल करंजिया,
जिला डिंडोरी, मध्य प्रदेश