कलेक्टर रत्नाकर झा ने जनसुनवाई में की 46 आवेदन पत्रों की सुनवाई

Listen to this article

गोविंद सिंह बैंक खाते से होल्ड हटवाने के लिए जनसुनवाई में पहुंचे

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 18 जनवरी 2022, कलेक्टर रत्नाकर झा ने ग्राम मड़ियारास निवासी गोविंद सिहं के बैंक खाते से होल्ड हटाने के निर्देश दिए हैं। गोविंद सिंह ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि बैंक मैनेजर के द्वारा उसके खाते में होल्ड लगा दिया गया है। जिससे वह रूपए की निकासी व जमा नहीं कर पा रहा है। उसे लेनदेन में कठिनाई हो रही है। उसने बताया कि वह कई बार बैंक के चक्कर लगा चुका है। लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर उसे जनसुनवाई में आकर अपनी समस्या बतानी पड़ रही है। कलेक्टर झा ने गोविंद सिंह की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर रहे थे। उन्होंने जनसुनवाई में 46 आवेदन पत्रों की सुनवाई की।

जनसुनवाई में कमल सिंह निवासी ग्राम कुकर्रामठ ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि वर्ष 2020-21 में उसका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का भवन स्वीकृत किया गया था। प्रधानमंत्री आवास योजना के भवन निर्माण के लिए प्रथम किस्त भी जारी कर दी गई थी। उसने बताया कि पुरातत्व विभाग के द्वारा नोटिस जारी कर उसका भवन निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जिससे वह प्रधानमंत्री आवास योजना भवन का निर्माण नहीं करा पा रहा है। जनसुनवाई में उक्त प्रकरण का निराकरण करने के लिए तहसीलदार समनापुर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में ग्राम छांटा के निवासी भोला, सरवन, संजय ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत छांटा की शासकीय भूमि पर मण्डला जिले के निवासी धरमलाल के द्वारा पक्का भवन निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए पटवारी और तहसीलदार को आवेदन पत्र दिया गया। लेकिन पटवारी और तहसीलदार के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण जनसुनवाई में आकर अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है। जनसुनवाई में तहसीलदार समनापुर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनसुनवाई में सुश्री उर्मिला बाई निवासी ग्राम शोभापुर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि पटवारी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देने के लिए नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण पर तहसीलदार बजाग को सत्यापन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जनसुनवाई में भोलाराम ठाकुर, रामेष्वर, शीतल परमार, शंकर, सतीश और राकेश ने आवेदन पत्र प्रस्तुत कर धान खरीदी केन्द्र छांटा, लेम्पस कुकर्रामठ प्रबंधक नारायण सिंह और केन्द्र प्रभारी ज्ञान सिंह के द्वारा की जा रही लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि धान खरीदी केन्द्र छांटा में शासन द्वारा निर्धारित किलोग्राम से अधिक धान ली जा रही है। किसानों के द्वारा निर्धारित मात्रा में तौल करने की मांग की गई। लेकिन धान खरीदी केन्द्र छांटा के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो रही है। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम. सिंह को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से हितग्राहियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर झा ने राजस्व अधिकारियों को प्रति सप्ताह बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण में लापरवाही बरतने वाले सेल्समैंनों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000