
होली तथा महाशिवरात्रि शांतिपूर्ण मनाने के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 2022, पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी के निर्देशन में थाना गाड़ासरई में शनिवार को गाड़ासरई कस्बा के व्यापारी संघ की होली के पर्व तथा महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के संबंध में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करने तथा त्यौहार शांति और सौहार्द के साथ पूर्ण भाईचारे से मनाने की समझाइश भी दी।य बिजली के तारों के नीचे होली का दहन न करने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यापारी संघ के सदस्य तहसीलदार गाड़ासरई जीपी मेहरा, राजस्व निरीक्षक , थाना प्रभारी गाड़ासरई, स्वाति शर्मा , ए एस आई चतुर्वेदी , पटवारी योगेश बर्मन, भूपेंद्र सिंह तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।