JDU द्वारा वेयरहाउस में हुई गड़बड़ी और आत्महत्या की जांच कराने की मांग

Listen to this article



कार्यवाही के लिए मंगलवार को JDU सौंपेगी ज्ञापन

जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 8 फरवरी 2021, जिले में विगत दिवस सरकारी वेयर हाउस से खाद्यान्न गायब होने के मामले के खुलासे के बाद से जनता दल यूनाइटेड ने आशंका जताई है कि जिले में अन्य वेयर हाउस से भी सरकारी खाद्यान्न गायब हो सकता है। पिछले दिनों शहपुरा के वेयर हाउस से भी खाद्यान्न गायब होने का मामला सामने आया था। वेयर हाउस कॉर्पोरेशन व नागरिक आपूर्ति निगम की मिलीभगत भी इन मामलों में प्रतीत होती है।

 

इसी मुद्दे को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश अवधिया ने कहा कि मामला संगीन है और कॉर्पोरेशन की चुप्पी से अधिकारियों की साँठ गांठ की संभावना है। JDU इस मामले को लेकर मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन देगा और तत्काल सभी वेयरहाउस के स्टॉक वेरिफिकेशन के लिए टीम गठित करने की मांग की जाएगी। अगर स्टॉक कम पाया जाता है तो वेयर हाउस प्रबंधन पर गबन, कालाबाजारी के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की जाएगी। इसके साथ ही पिछले दिनों एक कर्मचारी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी।



दिनेश अवधिया ने आशंका जताई है कि पूरे मामले में छोटे स्तर के कर्मचारी दोषी नही बल्कि गड़बड़ियां बड़े अधिकारियों के इशारे और मौखिक आदेश से हो रही हैं। विशेष टीम का गठन कर इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश किये जाने की मांग जदयू करेगी, जदयू अध्यक्ष ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच में बड़े अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनसे वसूली की जाए साथ ही उनके विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया जाए। जिले के सभी वेयरहाउस की सूक्ष्मता से टीम गठित कर जांच कराई जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा जदयू धरना देगी।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000