
शाहपुर पुलिस की रेड, 16 लीटर देशी शराब जप्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 फरवरी 2022, अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शहपुरा के मार्गदर्शन में रविवार को थाना शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह पाटले एवं प्रधान आरक्षक दिलीप झारिया, राजकुमार जायसवाल द्धारा अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए शाहपुर मेन रोड के किनारे ईश्वरी साहू के खेत के पास आरोपी संतलाल पिता मंशाराम बनवासी उम्र करीबन 45 साल निवासी शाहपुर के कब्जे से एक थैले में करीबन 16 लीटर देशी प्लेन मदिरा जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।