
गोरखपुर सैलवार में गिरे ओले बजाग में बरसात
जनपद टुडे, डिंडोरी, अप्रैल 24 2020, गोरखपुर बजाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग गोरखपुर के आसपास के क्षेत्र में ओले गिरे, सैलवार, में बड़े आकार के ओले गिरने की तस्वीरे हमें प्राप्त हुई है।
इसी तरह बजग के आसपास ग्रामीण अंचल में आंधी तूफान के साथ बरसात होने की खबर आ रही है।
बजाग में बरसात