मझगांव पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर लामबंद ग्रामवासी ने की ग्रामसभा

Listen to this article

डिंडोरी – जनपथ टुडे, 24.02.2020

शौचालय और सड़कों के नाम पर कई लाख रुपए डकारने का आरोप

समनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत मझगांव के ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच सचिव व रोजगार सहायक मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं और उनकी शिकायत पर अधिकारियों द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।

ग्रामीणों का आरोप हैं 26 जनवरी को पंचायत ने भ्रष्टाचार के जनता के आरोपों से मुंह छिपाते हुए आम सभा को ही स्थगित कर दिया और कागजी आमसभा दिखा दी गई।अब नाराज लगभग 150 ग्रामवासियों ने 23.02. 2020 को ग्राम सभा का आयोजन कर प्रस्तावो में सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग जिला स्तर पर करने और यदि उचित कार्यवाही नहीं होती तो मामलों को कोर्ट में ले जाने की बात सर्व सहमति से की गई।

ग्रामीणों ने प्रस्ताव में प्रेम सिंह के घर से सुक्खु के घर तक सड़क निर्माण की राशि ₹570000 का आहरण बिना काम करवाएं किए जाने के आरोप लगाए। इसी तरह अतरिया में अतर सिंह के घर तक सड़क निर्माण की 46930 रुपए की राशि आहरण व काम शुरू न किए जाने के आरोप लगाए गए। लोगों ने जामुनटोला राय सिंह के घर से नान सिंह के घर तक सड़क निर्माण की राशि डकारने के आरोप भी लगाए और पंचायत में शौचालय निर्माण के नाम पर लाखों रुपए डकार लिए गए जबकि गिनती के ही शौचालय बनाए गए हैं।

पंचायत वासियों ने शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 98-99 का सीमांकन करवाने का प्रस्ताव पारित किया साथ ही हितग्राही जमुना बाई का मजदूरी भुगतान की जानकारी हितग्राही को न होने का भी मामला प्रस्ताव में रखा।

पंचायत की कार्यप्रणाली और व्यापक भ्रष्टाचार से आक्रोशित आम नागरिकों ने पंचायत पर हमला बोलते हुए सचिव व ग्राम रोजगार सहायक की मनमानी शौचालयों का नाम बनना जैसे मामलों पर शीघ्र कार्यवाही के प्रस्ताव पास किए।लोगो में पंचायत की कार्यप्रणाली और जनता की अपेक्षा से भारी आक्रोश है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000