
बजाग कर्फ्यू के खुली दुकान, पुलिस ने की सील
बजाग पुलिस की सख्त कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 मई 2021, बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोल कर सामग्री का विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी वेदराम हिनोते ने सख्त कार्यवाही करते हुए राहुल किराना को सील कर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस की कार्यवाही की सूचना मिलते ही कुछ दुकानदार भाग खड़े हुए जिन पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है। मिल रही जानकारी के अनुसार देर शाम एक ओर दुकान को बजाग पुलिस द्वारा सील किया गया है।
गौरतलब है कि जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू के बाद भी व्यापारी नहीं मान रहे है और नियम विरूद्ध आवश्यक दिशा निर्देश का पालन न करते हुए छुपकर कारोबार किया जा रहा है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है वहीं बाजार बन्द होने के कारण मनमानी कीमत वसूलने मुनाफाखोर सक्रिय है। जिस पर लगाम लगाने पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस को सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश जारी किए गए है जिनके पालन में थाना प्रभारी बजाग वेदराम हिनौते क्षेत्र में पूरी सक्रियता से कार्यवाही कर रहे है।
आज की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी वेदराम हिनौते के साथ उप निरीक्षक कस्तूरिया, प्रधान आरक्षक सूरत, दिलीप रजक, राघवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।