
पाजरागाँव में नर्मदा परिक्रमा कर रही चन्द्रकला परस्ते का हुआ आत्मीय स्वागत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 अप्रैल 2022, मातृ शक्ति आदिवासी समाज की बेटी चन्द्रकला परस्ते जिला पंचायत सदस्य, डिंडोरी समाजहित के लिए प्रकृति बड़ा देव भगवान भोलेनाथ की नगरी ओंकारेश्वर धाम से मां नर्मदा जी की परिक्रमा शुरू कर अमरकंटक से होते हुए पाजरागाँव पहुंची।
पाजरागाँव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेन्द्र शर्मा के निज निवास पर चन्द्रकला परस्ते व अन्य सभी परिक्रमावासी साथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महेंद्र शर्मा, अवध पाण्डेय, अरुण प्रधान, राजेंद्र दोहरे, आकाश कुशराम, सुरेश काका, रामभरोस उईके, बेनी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
पाजरागाँव से इटारसी आगमन पर शाम को खेडा भैरव नाथ मंदिर होते हुए नर्मदा परिक्रमावासियो की यात्रा इटारसी मे प्रवेश करेगी। इटारसी के समस्त कांग्रेसजन, नर्मदा परिक्रमाभक्त एवम् आदिवासी समाज इटारसी ने आत्मीय स्वागत की अपील की है। अवध पाण्डेय, आकाश कुशराम आदिवासी विकास परिषद का स्वागत की तैयारी में विशेष योगदान रहा।