
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव आज
अध्यक्ष के लिए तीन दावेदार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अप्रैल 2022, डिंडोरी जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव 22 अप्रैल को संपन्न होने जा रहे हैं, जिसे लेकर सरगर्मियां तेज रही और सभी पक्ष अपने अपने दावों के साथ अपनी जीत के प्रति आश्वस्त है।
गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद पहली बार हो रहे इन चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता संघ के पूर्व में अध्यक्ष रह चुके यूके पटेरिया और एच एन खैरवार एक बार फिर मैदान में हैं। वही दूसरी ओर तीसरा सबसे नवीन चेहरा सुनील भवेदी का है जो पहली बार अध्यक्ष पद पर अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं। कई दिनों से चल रहा संपर्कों का सिलसिला आज थक गया और चुनाव अधिकारी एल पी तिवारी, सहित प्रभारी के जी साहू एवं शहजाद खान से प्राप्त जानकारी अनुसार कल मतदान 11:00 बजे से 3:00 बजे तक होना है और चुनाव के परिणाम भी शाम पांच बजे तक आ जायेंगे।
अधिवक्ता संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी एडवोकेट कटारे, घोष व अरविंद सोनी है। वही सचिव पद पर निवर्तमान सचिव दशरथ सिंह धुर्वे अपने पिछले कार्यकाल की लोकप्रियता के दावे के साथ मैदान में हैं। अंकेक्षक सह सचिव पुस्तकालय प्रभारी के लिए भी निर्वाचन होना है और सभी प्रत्याशी अपने अपने संपर्कों के आधार पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इन तमाम प्रत्याशियों के दावे और उनका दम देर शाम को चुनाव के परिणामों के साथ दिखाई देगा।