
डिंडोरी : जिला पंचायत सीटों का आरक्षण संपन्न
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 25 मई 2022, जिला पंचायत डिंडोरी के 10 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।
आरक्षण निर्धारण के उपरांत
वार्ड क्षेत्र क्रमांक –
01 अजजा महिला,
02 अजा महिला,
03 अजजा मुक्त,
04 अनारक्षित महिला,
05 अजजा महिला,
06 अजजा मुक्त,
07 अनारक्षित मुक्त,
08 अजजा महिला,
09 अजजा मुक्त,
10 अजजा महिला
के लिए आरक्षित किए गए। आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच अपनी अपनी सीट तलाश तेज हो गई है। क्षेत्रों के सामाजिक, राजनैतिक समीकरणों की समीक्षा अब तेज हो गई है वहीं पंचायत चुनाव की सक्रियता बढ़ने लगी है जिसका बहुत लंबे समय से लोगों को इंतजार था।