
NSTSE परीक्षा में डिंडोरी के राज दुबे का प्रदेश में तीसरा स्थान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 फरवरी 23, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एन एस टी एस ई परीक्षा में डिंडोरी जिले के अभ्यर्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे मध्यप्रदेश में राज दुबे ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही साथ परिणीता वर्मा ने 268, सोनल केसवानी ने 287, तनिष्का धुर्वे ने 308, लक्ष्मी केसवानी ने 466, मनोज पांडे ने 736, हाशिम पठान ने 772, मान्यता नायक ने 869 वा स्थान प्राप्त किया। टेस्ला कैरियर इंस्टीट्यूट डिंडोरी जिले में अपना शानदार योगदान दे रहा है। इसके माध्यम से छात्रों को रोजगार के लिए अच्छा मार्गदर्शन मिल रहा है। संस्था की ओर से डिंडोरी जिले का गौरव बढ़ाने वाले इन सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी गई है।