
सरपंच सर्टिफिकेट जारी करने के बदले रिश्वत, नायब तहसीलदार गिरफ्तार
ग्वालियर लोकायुक्त की कार्यवाही
जनपथ टुडे, भोपाल, 12 जुलाई 2022, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान एक गजब मामला प्रकाश में आया है, शिवपुरी जिले में सरपंच चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी करने के बदले रिश्वत वसूली जा रही थी, वह भी थोड़ी बहुत नहीं तीन लाख रुपए की पेशकश की गई थी। शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है।
इस घटना को आप मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा के रूप में देख सकते हैं। गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करना, प्रत्याशी का कानूनी अधिकार है। इसमें लेटलतीफी उचित नही होती। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियत समय मे सर्टिफिकेट जारी करना ही पड़ता है। इसके बावजूद शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सुधाकर तिवारी ने चुनाव जीतने वाले सरपंच उमाशंकर लोधी से निर्वाचन प्रमाण पत्र देने के बदले तीन लाख रुपए मांगे थे। जिसकी शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने नायाब तहसीलदार को एक लाख रुपए नगद लेते हुए गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व नायाब तहसीलदार ने एडवांस में 50 हजार बसूल भी लिये थे।जिसकी ऑडियो रिकार्डिंग भी पेश की गई है।