
कोरोना वारियर्स कप में “सिद्ध इलेवन” बनी विजेता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 फरवरी 2021, जिला मुख्यालय के उत्कृष्ठ मैदान में चल रही कोरोना वारियर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबला सिद्ध इलेवन और डिस्ट्रिक इलेवन के बीच हुआ जिसमें डिस्ट्रिक इलेवन ने पहले बल्ले का जौहर दिखाए हुए 137 रनों का लक्ष्य रखा जिसकी बराबरी करते हुए सिद्ध इलेवन ने निर्धारित ओवरो के पहले ही 137 रन बनाकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।