
केवलारी घाट से बच्चे की लाश बरामद, हत्या की आशंका जांच में जुटी कोतवाली पुलिस
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 जुलाई 2022, सोमवार की सुबह सिटी कोतवाली अंतर्गत ग्राम केवलारी के शंकर घाट में नर्मदा नदी किनारे एक बच्चे की लाश बरामद की गई है। मृतक के शरीर में चोट के निशान होने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। हालांकि मासूम की मौत के कारणों का खुलासा करने हेतु पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और PM रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी। इसके साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक मृत बच्चे की पहचान में जुटी पुलिस को मालूम चला कि वार्ड क्रमांक 6 खनूजा कॉलोनी, डिंडोरी निवासी ज्योति का 6 माह के पुत्र रेवांचल रविवार की शाम से गुम है।जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए है। जब पुलिस ने बच्चे का शव ज्योति को दिखाया तो तय हो गया कि मृतक रेवांचल ही है।
इस बीच सोमवार की सुबह नगर से 20 km दूर रेवांचल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।बच्चे की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा जोरों पर हैं।पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।