
रुपेश सारीवान पनिका समाज महासमिति के जिला उपाध्यक्ष बने
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 अक्टूबर 2021, पनिका समाज महासमिति की जिला स्तरीय बैठक ईश्वरदास लोरिया की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर डिंडोरी में संपन्न हुई। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पनिका समाज महासमिति के जिला अध्यक्ष पद पर आलिदास सारीवान तथा उपाध्यक्ष पद पर रूपेश सारीवान को सर्वसम्मति से चुना गया। वही आयोजित बैठक में ब्लॉक समितियों के गठन और पदाधिकारियों की नियुक्ति पर भी सहमति बनी।
रूपेश सारीवान के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पनिका समाज महासमिति के युवा सदस्यों में उत्साह व्याप्त है। समाज के सभी लोगों ने जिला अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष रुपेश सारीवान का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।