
उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
हर घर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का दिया संदेश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1अगस्त 2022, (प्रकाश मिश्रा) आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हर घर तिरंगा फहराने का अभियान जिले में चलाया जा रहा है इसी कड़ी में डिंडोरी के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी नगर में रैली निकालकर आम जनता को आजादी का अमृत महोत्सव अपने अपने घरों में तिरंगा फहराकर मनाने का संदेश दिया।
सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने पूरे नगर में भ्रमण करते हुए हर दुकान प्रतिष्ठान एवं घरों में 13 अगस्त से 17 अगस्त तक विधि अनुसार ध्वज फहरा कर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने की अपील की है ।इस अवसर पर विद्यालय का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र और छात्रा उपस्थित रहे।