
होली के पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2022, करंजिया थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर तिवारी एवं नायब तहसीलदार दिनेश वरकडे की उपस्थिति में आगामी होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिक, होली समिति के आयोजक एवं डीजे टेंट वालों को तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों को आमंत्रित कर पर्व को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी द्वारा बैठक के दौरान डीजे संचालकों को डीजे के संचालन में पूर्ण प्रतिबंध होली धुरेड़ी से लेकर पंचमी तक होना बताया गया। साथ ही पालन न करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध शिकायत मिलने पर दंडात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई बैठक में सभी वर्ग समुदाय के लोग उपस्थित रहे।