
हाथरस की घटना के विरोध में बसपा ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 अक्टूबर 2020, बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के संबंध में आज राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सरकार की प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते 19 वर्षीय युवती के साथ हुए दरिंदगी और दुष्कर्म कर जीभ काट दी गई।
जिस के संबंध में बहुजन समाज पार्टी ने आज माननीय राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, उक्त घटना की बहुजन समाज पार्टी निंदा करता है, अमानवीय घटना से वाल्मीकि समाज के साथ भारत के मूलनिवासी समाज बहुत दुखी है वही बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष श्री अजगर सिद्दीकी प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए वही मृतिका के परिवार को एक करोड़ की राशि प्रदान की जाए एवं उनके परिवार में किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी दी जाए