MORAL POLICING : दीगर जिले से भटककर पहुंचे बच्चों को सकुशल पहुंचाया घर

Listen to this article

कोतवाली पुलिस ने पेश की मिसाल

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जनवरी 23 आमजन में धारण है कि पुलिस गस्त के दौरान गुंडे बदमाशों को ही खोजती है, लेकिन इसका दूसरा पहलू यह भी है कि गस्त करते पुलिस जरूरतमंद लोगों पर भी निगाह रखती है। इसकी बानगी मंगलवार की रात नजर आई है, जब गस्ती कार्य के दौरान सिटी कोतवाली अमले को परिजनों से बिछड़े मंडला जिले के दो मासूम मिले, जो सहमे हुये थे। ठंड में ठूठरते बच्चों को पुलिस ने गर्म कपड़े उपलब्ध कराये और रातभर पुलिस ने अपने साथ रखकर परिवार जैसा दुलार दिया। रातभर की कोशिशों के बाद पुलिस ने बच्चों के परिजनों से संपर्क कर दोनों बच्चों को बुधवार की दोपहर परिजनों को सौंप दिया।

कोतवाली पुलिस ने बच्चों को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने के साथ यादगार के बतौर मासूम बच्चों को कपड़े देकर विदा किया। पुलिस के इस सकारात्मक रवैया से जहां बच्चों के परिजन अभिभूत हुए, वहीं वर्दी के दुलार को बार-बार याद करते हुए बच्चों के मन मे पुलिस की सकारात्मक तस्वीर भी उभरी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मंगलवार की रात स्थानीय बस स्टैंड में दो बच्चे लावारिस हालत में मिले थे। जिसको थाना लाकर पता ठिकाना पूछने पर मालूम हुआ कि बच्चों का नाम जयसिंह परस्ते पिता रम्मू और मतेश पिता भगत परस्ते निवासी ग्राम दुलादर थाना घुघरी के निवासी हैं। जो परिजनों की डांट से घबराकर गांव से निकल गये थे और भटकते भटकते डिंडोरी पहुंच गये थे। इस बीच बच्चों की मासूमियत को देख कोतवाली प्रभारी CK सिरामे,महिला उपनिरीक्षक गंगोत्री तुरकर,आरक्षक कोदू जोगी और महिला आरक्षक भगवती रावत ने बच्चों को दुलार दिया और घर मे ही रहने, शिक्षित होने की समझाईश दी है। बच्चों को सकुशल पाकर परस्ते परिवार ने डिंडोरी POLICE को धन्यवाद प्रेषित किया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व भी सिटी कोतवाली ने MORAL POLICING के बहुत उदाहरण पेश किये हैं।जिसके चलते आमनागरिकों में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000