
क्रेशर संचालकों द्वारा अवैध उत्खनन और विस्फोटकों का उपयोग किया जा रहा है
डिंडोरी विकासखंड के पाकर बघर्रा ग्राम पंचायत के ग्राम बघर्रा में रहवासी बस्ती के करीब सरस्वती स्टोन क्रेशर व कृष्णा कंस्ट्रक्शन का क्रेशर लगा हुआ है। जिनके दिन रात चलने से क्षेत्र में अत्यधिक प्रदूषण फैलता है। वही बहुत अधिक शोर होने से भी ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। दिन और रात इनके संचालन से उड़ने वाली डस्ट लोगों के घरों के साथ ही साथ खेतों की फसलों को भी खराब कर रही है वही क्रेशर संचालकों के द्वारा किए जाने वाले पत्थर और गिट्टी के भारी परिवहन से प्रधानमंत्री सड़क जो गांव के आवागमन का एकमात्र साधन है पूरी तरह प्रभावित हो रही है। इस तरह से पूरा जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीण अंचलों में खनिज विभाग परिवहन विभाग और पर्यावरण विभाग की अनदेखी से क्रेशर संचालक क्षेत्र में मनमाना उत्खनन कार्य भी कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में मनमाने तौर पर बिना अनुमति के ब्लास्टिंग की जाती है जिससे आसपास हमेशा खतरा बना रहता है लोग दहशत में रहते हैं। किंतु बार-बार शिकायत के बाद भी इन गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगी न ही क्रेशर संचालकों खिलाफ अब तक कोई कठोर कार्यवाही की गई न ही इन प्रतिबंध लगाया गया जिससे गांव के लोग आक्रोशित हैं
ग्रामीणों द्वारा इन समस्याओं को लेकर पंचायत की ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव कर इन क्रेशर को बंद किए जाने की कार्रवाई हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से कार्रवाई हेतु अनुमोदन किया था। किंतु वर्ष 2018 से अब तक पंचायत के द्वारा इन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई।
अवैध रूप से हो रहा है पत्थर का उत्खनन और ब्लास्टिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों द्वारा विस्फोटक लगाए जाने को लेकर लगातार आपत्ति दर्ज करवाई जाती रही है, किंतु अब तक इनके विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही हुई है न ही रोक लगाई जा सकी है। गौरतलब है कि क्रेशर संचालकों द्वारा बिना अनुमति के खतरनाक बारूद का उपयोग कर अवैध तरीके से खदानों में विस्फोट किया जाता है और मनमानी जगह से पत्थरों का उत्खनन किया जा रहा है जिस पर खनिज विभाग की कोई कार्यवाही ना होने से ग्रामीणों में नाराजगी है जबकि इनकी कार्यप्रणाली और व्याप्त प्रदूषण की ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके हैं।