
नगर पंचायत ने किया महिलाओं का विशेष सम्मान
नगर की महिलाओं को उनकी उपलब्धियों पर किया सम्मानित
घर पर जा कर किया सम्मान
जनपथ टुडे, मार्च 8, 2020, महिला दिवस के अवसर पर आज सुबह से ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही नगर की महिलाओं को उनके घर पर जा कर पुष्पमाला पहना, स्मृति चिन्ह भेंट का सम्मान किया गया, नगर पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, पार्षद श्रीमती शिवानी शर्मा, श्रद्धा सोनी, जानकी बर्मन, कुंजलता संडिया एवं पुरूषोतम विश्वकर्मा, मोहन राठौर, रीतेश जैन, अशोक सरैया, योगेश सरैया आदि के द्वारा सभी महिलाओं के घर पर जाकर माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इनको किया गया सम्मानित :-
श्रीमती नजनीन पठान, बंदना मानिकपुरी पत्रकारिता, श्रीमती संध्या ठाकुर रक्षित निरीक्षक पुलिस, श्रीमती रूपाली जैन उन्नत कृषि, श्रीमती अनुराधा पचौरी शिक्षा, आरती सौधिया खेल प्रशिक्षक, हीरावती श्याम वालीबाल खिलाड़ी, निशा मरावी व पूजा सैयाम को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि, श्रीमती चैनवती पड़वार, गुड्डी बर्मन महिला व्यवसाई, सोनाली नेपाली नंदनी धरवाईया नृत्य व संगीत, श्रीमती देवश्री सिंह रानी दुर्गावती फाउंडेशन समाज सेवा, कस्तूरी बाई और गीता चौहान को साफ सफाई में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
नगर पंचायत की इस अभिनव पहल की नगर में प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर नगर पंचायत के सुरेन्द्र शुक्ला, शिवेंद्र तिवारी, दिनेश गुप्ता, वेदप्रकाश राजपूत, शत्रुघ्न भवेदी आदि उपस्थित रहे।
अधिकारी नदारत रहे : चर्चा
मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उप यंत्री का कार्यक्रम में न पहुंचना भी अपने आप में अद्वितीय मामला है जिन्हे आयोजन की मुख्य भूमिका में रहना चाहिए उसकी बजाए जनप्रतिनिधि व्यवस्थाओं को अपने कंधो पर लिए घूम रहे है, यह कार्यक्रम पूर्णत गैरराजनीतिक था और इससे इन जिम्मेदार अधिकारियों का मुंह छिपाने की कोई बजह नहीं साफ तौर पर ये अधिकारियों की निष्क्रियता का उदाहरण है जिनके विरूद्ध कदम उठाए जाने चाहिए।