
पुल से नीचे गिरने से अधेड़ की मौत
जनपथ टुडे, मार्च 8.2020, डिंडोरी, प्राप्त जानकारी के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रकरिया निवासी राजा उर्फ अनिल मार्को जो घर से लगभग तीन चार दिनों से लापता बताया जा रहा था, जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा शाहपुर थाना में दी गई थी। 7 मार्च की शाम तकरीबन 7.30 बजे ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली की रकरिया मार्ग के आवास टोला पुल के नीचे एक व्यक्ति मृत पड़ा हुआ है जिस पर शाहपुर थाना में पदस्थ एस.ओ. हिनोते तथा ए एस आई वर्मा मौके पर पहुँच कर शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान राजा उर्फ अनिल मार्को निवासी रकरिया के रूप में हुई।
प्रथम द्रष्टया अधिक शराब पीने के चलते पुल के नीचे गिरने से मौत होने की पुष्टि हुई है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है