
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिले में शोषण, भ्रष्टाचार और माफियाराज के खिलाफ, मुख्यमंत्री का करेगी विरोध
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मई 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, माफियाराज, पेयजल संकट, मनमानी अफसरशाही, बांध निर्माण, मजदूरों का जिले से पलायन जैसी अव्यवस्थाओ के चलते जिले के आदिवासी परेशान है और सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 मई को डिंडोरी आगमन के दौरान काले झंडे दिखाकर पार्टी कार्यकर्ताओ द्वारा बड़े रूप में विरोध किए जाने की जानकारी दी।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री का विरोध किया जावेगा जिले का आदिवासी समाज भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार और शोषण का शिकार है। भयंकर पेयजल संकट से जूझ रहे जिलेवासियों का, बेरोजगारी और गरीबी से परेशान ग्रामीणों का शासकीय अमला शोषण कर रहा है, नियम विरूद्ध मनमानी कार्यप्रणाली जारी है। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गरीब जनता की शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती जिससे भ्रष्टाचार को पूर्ण प्रशासनिक संरक्षण मिल रहा है। भाजपा नेताओं की मिलीभगत से जिले में रेत माफिया हावी है, मनमानी रॉयल्टी वसूली जा रही है जिससे जिले का गरीब आदिवासी मनमानी कीमत पर रेत खरीदने मजबूर है। नियम विरूद्ध भारी मशीनों से रेत का खनन हो रहा है नदी में सड़कें बनाकर तथा प्रतिबंधित वन्य क्षेत्रों से स्वीकृत क्षेत्र से बाहर जाकर बड़ी मात्रा में रेत निकाली जा रही है, और अवैध खनन कारोबार चल रहा है। मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है और भाजपा नेताओ के संरक्षण के चलते प्रशासनिक अधिकारी खनिज विभाग ख़ामोश है। मनरेगा, अमृत सरोवर और वॉटर शेड के कच्चे निर्माण कार्यों को नियमों के विपरीत जाकर खुलेआम मशीनों से करवा कर खुला भ्रष्टाचार किया जा रहा है अधिकारी कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है। आदिवासी मजदूरों को मजदूरी की तलाश में जिले से पलायन करना पड़ रहा है। मनरेगा योजना मजदूरों की बजाय अधिकारियों की कमाई का जरिया बनी हुई है। बांध निर्माण बिना ग्रामसभा की सहमति लिए बनाए जाने के प्रयासों से आदिवासी समाज विस्थापन और उचित पुनर्वास को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहा है पर किसी भी विषय में आदिवासी समाज को प्रशासनिक सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों की अफसरशाही से आम आदिवासी परेशान है। जनपद से लेकर कलेक्टर तक कोई भी आदिवासियों की शिकायत पर कार्यवाही नहीं करता। एक ओर जहां जिले की जनता अपनी गंभीर समस्याओं के चलते इस भीषण गर्मी में त्राहि-त्राहि कर रही है राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और नल जल योजना पर करोड़ों रुपयों की बर्बादी के बाद भी गांवों में पीने के पानी के लिए लोग परेशान है सरकारी अधिकारी करोड़ों रुपए डकार गए और वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री सैर सपाटा करने जिले में आ रहे हैं जिनके लिए पूरे जिले का अमला स्वागत के लिए जुटा हुआ है, शिवराज सिंह आगामी चुनाव जीतने के प्रयास कर रहे है, जनता अपनी समस्याओं से मरती है तो मरे शासन और प्रशासन का कोई लेना देना नहीं है कहीं कोई संवेदनशीलता दिखाई नहीं देती। समस्याओं से ग्रसित आदिवासी समाज मुख्यमंत्री के शाही आयोजन का विरोध करेगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाकर मुख्यमंत्री का विरोध करेगे और पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल सभी बिंदुओं पर मुख्यमंत्री से तत्काल कार्यवाही करने भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही करने उन्हें जिले से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग करेगा।