
समनापुर पुलिस पर आरोप: पत्रकार शासन से करेगे जांच की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जुलाई 2023, विगत दिनों एक ख़बर के प्रकाशन के बाद समनापुर पुलिस द्वारा सम्बन्धित पत्रकार के विरूद्ध मामला दर्जकर उसकी गिरफ्तारी करके न्यायालय में पेश किए जाने को लेकर पत्रकार सतीश दास बघेल ने पुलिस द्वारा फर्जी मामला दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पत्रकार भवन में उन्होंने पत्रकारों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पत्रकार संघ से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की।

बताया गया कि समनापुर थाना प्रभारी के द्वारा दुर्भावनापूर्ण तरीके से, खबर प्रकाशित किए जाने के बाद बौखलाहट में पत्रकार के विरूद्ध साजिश रच कर मामला दर्ज किया हैं। जिसके विरूद्ध जिले के पत्रकारों ने संगठित होकर नाराजगी जताई है। पत्रकारों ने निर्णय लिया है की सोमवार को काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन करते हुए ग्रहमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच और टीआई के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी। जिले के पत्रकार पूरे मामले की विस्तृत जांच कराकर उचित कार्यवाही की मांग शासन से करेगे। पत्रकारों ने फर्जी मामला दर्ज किए जाने को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा पत्रकारों पर गलत ढ़ंग से दबाव बनाए जाने के पुलिस के इस नए तरीके का विरोध किया है। इस तरह से दबाव बनाए जाने को लेकर पत्रकारों में पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जाने को लेकर चिंता है वहीं अन्य पत्रकारों के विरूद्ध भी इस तरह की फर्जी कार्यवाही की आशंका है।
पत्रकार संघ उक्त घटना को लेकर सोमवार को पुलिस को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर शासन से मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किए जाने और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करेगा। पत्रकारों ने सभी दल के जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की है।