
बजाग थाना प्रभारी हटाए गए, संजय सोनवानी होगे बजाग थाना प्रभारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2020, एक मामले को लेकर थाना प्रभारी बजाग, अनुराग जामदार को लाइन अटैच किया गया है साथ ही एक आरक्षक भी मामले में लापरवाही को लेकर लाइन अटैच किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर चौकी प्रभारी संजय सोनवानी को बजाग थाना प्रभारी पदस्त किया गया है।