
एक दिवशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन चंदवाही मे हुआ
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 12 सितम्बर 2020, ग्राम पंचायत चंदवाही मे रिलायंस फ़ाउंडेशन और पशु चिकित्सा विभाग शहपुरा ने संयुक्त तत्वाधन मे शिविर का आयोजन किया गया जसमे मुख्य रूप से पशुओं के टीकाकरण और स्वास्थ परीक्षण पर ध्यान रखा गया। साथ ही साथ लंपी स्किन रोग से बचाव हेतु सुझाव भी दिये गये। पिछले कई दिनों से पशुपालको को एक खास तरह की बीमारी जिसे लंपी स्किन रोग कहा जाता है पशुओं में दिख रही है, जिसमे पशुओ की त्वचा मे घाव दिखने लगता है और यह धीरे धीरे यह पूरे शरीर मे फैल जाता है जिसके परिणाम स्वरूप जानवरो की मृत्यु भी हो हाती है। पशुपालकों ने इस बीमारी को लेकर पशुपालन विभाग और रिलायंस फ़ाउंडेशन के सदस्यो को अवगत कराया। जिसके बाद ही टीम ने शिविर के माध्यम से पशुओ को देखने की योजना बनाई। शिविर मे डॉ एन एस कुलसते, आई एस मरावी, शिव नन्दन दुबे के साथ साथ संकुतला ऊईके और रिलायंस फ़ाउंडेशन की टीम उपस्थित रही। शिविर मे कुल 265 पशुओ का टीकाकरण और स्वास्थ परीक्षण कर दवाई का वितरण किया गया। चुकीं अभी यह बीमारी क्षेत्र के लिए नई है इसलिए सावधानी रखने की खास जरूरत है और लक्षण दिखाई देने पर पशुपालकों को नजदीकी पशु चिकित्सा केंद्र से संपर्क करना चाहिए। इस कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता वीरेंद्र कछवाहा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।