
अध्यापक सलिल कुमार झा को निलंबित किया गया
जनपथ टुडे, मार्च 16,2020 प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डिंडोरी के आदेश क्रमांक 2019/ 5227 दिनांक 12.3.2020 के अनुसार सलिल कुमार झा माध्यमिक अध्यापक, उत्कृष्ठ विद्यालय डिंडोरी को अपने पदीय कर्तव्यो का निर्वहन निष्ठापूर्वक न करने, विवाद कर संस्था का माहौल खराब करने आदि कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलबन की अवधि में इनका मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचीन डिंडोरी निर्धारित किया गया है।
अध्यापक सलिल कुमार झा पर परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही, कक्षा में अनुपस्थित रहने, शासकीय आदेशों की अवहेलना करना, प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं होना जैसे और भी आरोप है जिनके चलते उन्हें सेवा से निलंबित किया गया है।