
पुरानी जेल परिसर और भेल दशहरा मैदान अस्थायी जेल घोषित
जनपथ टुडे, भोपाल : मंगलवार, मार्च 17, 2020,
राज्य शासन ने भोपाल स्थित पुरानी जेल परिसर एवं भेल दशहरा मैदान को विधानसभा सत्र के मद्देनजर 13 अप्रैल 2020 तक अस्थायी जेल घोषित किया है। इस संबंध में जेल विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।