
बस का बिगड़ा संतुलन यात्री हुए परेशान

जनपथ टुडे 01 दिसम्बर कोतवाली थाना डिंडोरी अंतर्गत डिंडौरी-जबलपुर मार्ग में निर्मित मॉल के पास बस चालक की लापरवाही से शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार 8 यात्री घायल हो गए। घायलों को तत्काल 108 एबुलेेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मार्ग से गुजरने वाले लोगों की मदद से घायलों सहित अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया और उनके परिजनों को सूचित किया । जानकारी के अनुसार बस क्रमांक MP52P0494 चिचरिंगपुर से डिंडौरी आ रही थी जिसमें कुछ पैरामेडीकल के छात्र व ग्रामीण सहित लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था। शाहपुर में बस रूकने के दरमियान बस मालिक ने उसे वाहन को धीरे चलाने की सलाह भी दी थी लेकिन चालक अपनी मनमानी तरीके से बस चलाते हुए लेकर आया। और गंतव्य स्थल पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें सवार राजेन्द्र सिंह पिता मोहन सिंह सैयाम उम्र 60 साल निवासी विक्रमपुर, अंजनी पिता धोबीसिंह परस्ते उम्र 18 साल निवासी केवलारी, लक्ष्मी पिता जुगल यादव उम्र 27 साल निवासी केवलारी, योगिता पिता देवकरण परस्ते उम्र 18 साल निवासी विक्रमपुर, बबीता पिता बलीराम यादव उम्र 20 साल निवासी कसईसोढा, महिमा पिता भागसिंह बालरे उम्र 18 साल निवासी बरछा, शिवराजी पिता मुलवा यादव उम्र 55 साल निवासी पटकुही और पार्वती पिता शिवराजी यादव उम्र 22 साल निवासी पटकुही थाना शाहपुर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।