
जिला अधिवक्ता संघ डिंडोरी के बहुप्रतीक्षित चुनाव
जिला अधिवक्ता संघ डिंडोरी के बहुप्रतीक्षित चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि करीब आती जा रही है वैसे-वैसे जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में रोचकता निरंतर बढ़ती जा रही है चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी लगातार सघन संपर्क स्थापित कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। यूं तो पांच पदों पर निर्वाचन होना है लेकिन सभी की नजरें अध्यक्ष पद पर टिकी हुई हैं।अध्यक्ष पद पर त्रिकोणी संघर्ष होने से अध्यक्ष पद का चुनाव बेहद रोचक स्थिति में पहुंच गया है।
ज्ञातव्य है की अध्यक्ष पद के लिए पूर्व में अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ अधिवक्ता पी एन राय एवं यूके पटेरिया हैं और नया अध्याय रचने को आतुर पहली बार चुनाव मैदान में उतरे काशीराम मरावी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा इसकी संभावना व्यक्त की जा रही है, एक ओर जहां पी एन राय अपनी विश्वसनीय बेदाग छवि और पुराने अनुभव के आधार पर मतदाताओं का समर्थन पाने के लिए आश्वस्त दिखाई देते है, वही यूके पटेरिया अपने पुराने सफल कार्यकाल और मजबूत संबंधों के आधार पर सफल होने की संभावना देख रहे हैं वहीं तीसरे और महत्वपूर्ण कुशल राजनीतिक पृष्ठभूमि रखने वाले प्रत्याशी काशीराम मरावी अपने सहयोगात्मक करवाइए और सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते एक मजबूत आधार वाले अधिवक्ता के रुप में जाने जाते हैं और युवा होने का लाभ उन्हें मिल सकता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऋषिराम दुर्वासा सह प्रभारी अरशद सिद्दीकी एवं सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की तैयारियों पूरी कर ली गई है हमारे संवाददाता को बताया कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया जिला अधिवक्ता कार्यालय में होगी 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतपत्र से वोट डाले जाएंगे इसी दिन 3:30 बजे से मतगणना शुरू होगी और शाम तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएंगे हालांकि 8 तारीख को शाम पांच बजे मतगणना के बाद ही विजेता की साफ तस्वीर उभर कर आ जाएगी और जिला अधिवक्ता संघ में एक नई कार्यकारिणी गठित हो जाएगी