
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बरबसपुर रैयत में मनाई गई।
जनपथ टुडे डिंडोरी 14, बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई डिंडोरी द्वारा दिनांक 14 अप्रैल दिन सोमवार को समय 1 बजे कार्यक्रम में विचार संगोष्ठी आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि इंदर सिंह उइके जिला प्रभारी मंडला बसपा मौजूद रहे उन्होंने कहा बाबासाहेब संविधान निर्माता के बताए मार्ग पर चलने को बताया गया उनके जन्मदिन पर सभी को बधाई शुभकामनाएं दी हैं
गांव के ग्रामीण मौजूद रहे महिला पुरुष बच्चे,उइके जी ने बसपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांशीराम को धन्यवाद दिया जिन्होंने देश में सोते कोम को जगाने का काम किया साथ ही बहुजन समाज पार्टी की स्थापना 1984 मे कांशीराम साहब द्वारा की गयी, इसके बाद नगर अध्यक्ष डुमारी चौधरी ने संविधान निर्माता के जन्म से लेकर अंतिम बात सभी के सामने रखी और आगे जिला महासचिव तुलसी साहू जी ने संविधान निर्माता के बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के एक लोक गीत संविधान की उनके द्वारा गाने के माध्यम से सभी सामने गाया , वहीं कार्यक्रम आगे बढाते हुए मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने सभी को परम पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जयंती पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में नवयुवको को बसपा से जोड़ने का काम शुरू कर गांव से बुध से सेक्टर से सभी को जोड़कर बीएसपी के हाथों को मजबूत करना है संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी जन्म इन्दौर जिले के महु में दिनांक 14 अप्रैल 1891मे हुआ, उन्हें नौ भाषा का ज्ञान है उन्होंने वकालत की पढ़ाई इंग्लैंड से की है और देश के संविधान को लिखा है जब तक सुरज चांद रहेगा बाबा साहेब तेरा नाम रहेगा का नारा भी लगाया गया,अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया ।समापन पर नाश्ता कराकर आभार व्यक्त किया गया,कार्यक्रम मौजूद रहे अंसार अहमद, प्रताप सिंह आर्मो,डुमारी चौधरी, घनश्याम नामदेव, ओमप्रकाश रैदास, महेंद्र राजाराम झारिया अजय झारिया, खुर्शीद आलम, रमेश चंद्र सेन तुलसी साहू, नंदकिशोर बघेल, अभिनंदन सोनी,आदि गांव के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।