
एसडीम बजाग पेयजल पर कर रहे उल्लेखनीय कार्य
जनपथ टुडे डिंडोरी 29 अप्रैल।
डिंडोरी जिला का बजाग क्षेत्र भीषण जल संकट से जूझ रहा है और इस तपतपाती गर्मी की चिलचिलाती धूप में बजाग एस डी एम राम बाबू देवांगन अपनी चिर-परिचित अंदाज में पूरी संवेदनशीलता के साथ जल संकट से जूझ रहे नागरिकों को राहत पहुंचाने में निरंतरता से लगे हुए हैं और एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। और बाजाग एसडीम पर पदस्थापना होने के फौरान बाद से ही उन्होंने बजाग अनुभाग के पेयजल संकट निवारण को अपनी प्राथमिकता मे रखा है और बहुत तेजी के साथ बजाग कि पेयजल की समस्या से नागरिगो को राहत पहुंचने का उल्लेखनीय कार्य कर रहे है। और मौको पर स्वयं पहुंच कर उसके निराकरण करने का प्रयास कर रहे है।
ताजा मामला ग्राम पंचायत जाड़ासुरंग ब्लॉक करंजिया से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि उनके पंचायत के पोषक ग्राम में पानी की बहुत समस्या है और लोग पीने के पानी के लिये छोटे से झिरिया में जाते है। सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री रामबाबू देवांगन, उपयंत्री श्री अंशुल बिसेन के साथ ग्राम पंचायत जाड़ासुरंग पहुंचकर सरपंच श्री जयप्रकाश धुर्वे एवं ग्रामवासियों के साथ स्थल पर पहुंचकर जांच की गई और ग्राम में स्थापित एकमात्र हैंडपंप के सुधार का कार्य प्रारंभ कराया जाकर उपयुक्त स्थान पर नलकूप । बोर किये जाने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को उपयंत्री को ग्रामवासियों के समक्ष 03 दिवस में बोर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा ग्राम पंचायत में प्रस्तावित अमृत सरोवर निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के वरिष्ठ एवं कुशल प्रशशानिक अधिकारी श्री राम बाबू देवांगन अपनी त्वरित कार्यशैली के लिए विख्यात है।