
भू-अभिलेखों में व्यापक गड़बड़ियां:- गोंगपा
शिविर में समाधान हो जाएगा – एस डी एम
जनपथ टुडे डिंडोरी 20 मई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक राष्ट्रीय सचिव पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते और प्रदेश पदाधिकारियों हरि मरावी,राजा बली, पंकज शुक्ला, रविशंकर बैगा,अनीस खान, ब्लाक प्रमुख प्रशांत मरावी, नरेन्द्र धुर्वे, धर्मेन्द्र मानिकपुरी, योगेश कुमार, एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बजाग क्षेत्र में पिपरिया माल और बघरेलीसानी का दौरा किया और ग्रामीण जनों से किसानों से भेंट कर आगामी आंदोलन को अंतिम रूप देने विचार विमर्श किया विमर्श के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी बात करते हुए बताया कि पिपरिया माल,बघेरालसानी बौना,जल्दा, में भू-अभिलेखों में व्यापक गड़बड़ियां होने की बात बताई और आशंका जताई कि भू-माफिया, पूंजीपतियों के षड्यंत्रों से इंकार नहीं किया जा सकता भ्रष्ट अधिकारियों/कर्मचारियों की मिली भगत से बंदोबस्त में भारी हेर-फेर हुए है और किसानों की ग्रामीणों की जमीन के सही रिकॉर्ड नहीं मिल पा रहे हैं जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बजाग एस डी एम श्री रामबाबू देवांगन से भेंट कर उक्त समस्याओं से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपते हुए एक शिविर लगाकर समाधान करने का सुझाव दिया जिससे सहमत होते हुए एस डी एम राम बाबू देवांगन जी ने तत्काल निराकरण का आश्वासन दिया है।