वन विभाग और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 28 जुलाई।

जगतपुर, डिंडौरी/करंजिया: जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम जगतपुर में एनएच-45 के निर्माण के दौरान पेड़ों को काटने के मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग और निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 1000 से अधिक पेड़ काट दिए गए, लेकिन सड़क अभी भी घुमावदार है और पेड़ों की लकड़ियों का कोई उपयोग नहीं हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण से पहले और निर्माण के दौरान दो बार पेड़ काटे गए। वन विभाग और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण पेड़ों की लकड़ियां वहीं पड़ी रह गईं और उनका कोई उपयोग नहीं हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या है मामला?

एनएच-45 के निर्माण के दौरान जगतपुर क्षेत्र में डायवर्सन योजना के तहत सड़क को सीधा करने का दावा किया गया था। इस प्रस्ताव के चलते लगभग 1000 से अधिक पेड़ काट दिए गए। लेकिन निर्माण के बाद भी सड़क घुमावदार ही बनी हुई है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और निर्माण एजेंसी की लापरवाही के कारण पेड़ों की लकड़ियों का कोई उपयोग नहीं हुआ और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000