
वनाधिकार पत्र वितरण के लिए विशेष शिविर
जनपथ टुडे डिंडोरी 31 जुलाई।
डिंडौरी जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने और संशोधन कार्य के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर नेहा मारव्या ने विकासखंड बजाग के वनग्राम तरच और ग्राम पंचायत भुरसी रैयत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और वनाधिकार पत्र दिलाने की कार्रवाई की समीक्षा की।
वनाधिकार पत्र के लिए 60 आवेदन प्राप्त
वनग्राम तरच ग्राम पंचायत भुरसी रैयत में आयोजित चौपाल के दौरान वनाधिकार पत्र से संबंधित कुल 60 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 36 पात्र पाए गए। कलेक्टर ने पटवारी, बीट गार्ड और सचिव को तीन दिवस के भीतर सभी पात्र आवेदनों की पूर्ण कार्रवाई कर ऑनलाइन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए।
नए पंचायत भवन की मांग
ग्राम पंचायत चाडा वनग्राम सिलपिडी में आयोजित चौपाल के दौरान पंचायत सरपंच ने पुराने पंचायत भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए नए भवन की मांग रखी। जिस पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ बजाग को तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।