ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 18 अगस्त।

मुख्यालय में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित योजनाओं पर रुचि नहीं लेने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। टीकाकरण कार्यक्रम में कम प्रगति लाने पर बीएमओ को सीएमएचओ ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

लापरवाही का मामला

खंड चिकित्सा अधिकारी का अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है जब उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया हो। पूर्व में भी कई जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने के मामले सामने आते रहे हैं। इसी लापरवाही के चलते बीएमओ को कई बार जिले के अधिकारियों के आदेश की अवहेलना किए जाने पर अनुशासनहीन का नोटिस भी जारी किया गया।

पूर्व में भी नोटिस जारी

इसी सत्र में मार्च 2025 तक स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट नहीं होने के कारण सी एम हेल्पलाइन में कुल 14 हितग्राहियों द्वारा मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी तब भी इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिनमें से मात्र 72% शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। शेष मामलों में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000