अमरपुर के ग्रामीणों ने लगे जनसुनवाई में गुहार विवाद रोड निर्माण की मांग

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 20 अगस्त।

विकासखंड मेहंदवानी की ग्राम पंचायत बुल्ला के वन ग्राम अमरपुर के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी समस्या बताई। उनका कहना है कि गांव में आवागमन का कोई साधन नहीं है और बरसात में सड़क की स्थिति खराब हो जाती है, जिससे बच्चों को स्कूल जाने और एंबुलेंस को गांव तक पहुंचने में समस्या होती है। ग्रामीणों ने ग्राम पिंडरुखी से अमरपुर तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण एवं अमरपुर से झंडा टोला तक पहुंच मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब उन्होंने मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में विरोध प्रदर्शन की बात कही है।

ग्रामीणों की मांग को देखते हुए प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करना चाहिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जा सकता है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी और उनके जीवन में सुधार आएगा। प्रशासन को चाहिए कि वह ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से ले और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000