
चोरी-छिपे सर्वे, पेड़ों-ढांचों की गणना में गड़बड़ी”—ग्राम केवलारी माल के ग्रामीणों का आरोप
जनपथ टुडे डिंडौरी 8 सितंबर।
जिले में प्रस्तावित बहुउद्देशीय परियोजना (स्थानीय दस्तावेज़ों में राघवपुर/सचपुर के रूप में उल्लेख) के सर्वे कार्य को लेकर ग्राम पंचायत केवलारी माल के ग्रामीणों ने अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सर्वे किसानों की अनुपस्थिति में, मनमाने तरीके से किया गया, जिससे भूमि मापन, पेड़ों की संख्या, गौशाला, कुएं-तालाब और अन्य संरचनाओं का सही-अंकन नहीं हो पाया। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें “अपूर्णीय क्षति” का खतरा है।
शिकायत में कहा गया है
ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें निम्न मुख्य बिंदु दर्ज हैं—
मिलीभगत का आरोप: ग्राम पटेल अनिल बर्मन पिता रमेश बर्मन पर ठेकेदारों से “सांठ-गांठ” कर गलत सर्वे रिपोर्ट तैयार कराने का आरोप। किसानों के अनुसार बिना सूचना/उपस्थिति सर्वे: किसानों को भरोसे में लिए बिना, “चोरी-छिपे” सर्वे किए जाने का आरोप लगाया। साथ ही कहा गया कि
अधूरा/गलत अंकन: खेतों की सीमाएं, पेड़ों की संख्या, गौशाला, कुएं-तालाब जैसी स्थायी संरचनाओं का सही दस्तावेजीकरण नहीं हुआ है। ग्रामीण जनों ने
कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक व कानूनी कार्रवाई और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में पुन: सर्वे की मांग की है।
ज्ञापन पर भारत लाल, मातादीन, उर्मिला, कातिकराम, शोभित, सुखराम, बिरेन्द्र बर्मन सहित ग्राम पंचायत केवलारी माल सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।
ग्रामीण कड़ी कार्रवाई और उच्चस्तरीय, पारदर्शी पुन: सर्वे की मांग पर अड़े हैं।