नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 सितम्बर

Listen to this article

जनपथ टुडे डिंडोरी 12 सितंबर 

डिंडोरी। जिला एवं सत्र न्यायालय डिंडोरी तथा तहसील न्यायालय शहपुरा में आगामी 13 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के नोडल अधिकारी द्वितीय जिला न्यायाधीश शिवकुमार कौशल ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर 8 खण्डपीठ तथा तहसील सिविल न्यायालय शहपुरा के लिए 2 खण्डपीठ गठित की गई हैं। इस प्रकार जिले में कुल 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है।

लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, व्यवहारिक, धारा 138 एन.आई. एक्ट से संबंधित प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, पारिवारिक प्रकरण, विद्युत चोरी के मामले, विद्युत विभाग, बैंक एवं नगर पालिका के पूर्ववाद प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जाएगा।

लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिंडोरी, आशीष कुमार केशरवानी ने आमजन से अपील की है कि वे अपने लंबित एवं पूर्ववाद प्रकरणों का निपटारा आपसी सुलह-सहमति से कराकर शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में विवादों का निराकरण न केवल त्वरित और सरल होता है, बल्कि इससे पक्षकारों के बीच आपसी सद्भाव भी बढ़ता है और अनावश्यक समय, धन एवं श्रम की बचत होती है।

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000