
श्रीमती रश्मि खम्परिया “फिलॉसफी ऑफ डॉक्टरेट” से सम्मानित की गई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 फरवरी 2021, ज्ञानेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत श्रीमती रश्मि खम्परिया को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई । श्रीमती रश्मि खम्परिया ने संप्रत्यय अर्जन प्रतिमान एवं परंपरागत शिक्षण विधि का वैज्ञानिक अभिवृद्धि एवं वैज्ञानिक सृजनात्मकता पर प्रभावशीलता का तुलनात्मक अध्ययन विषय पर डॉ श्रीमती के के दुबे के संरक्षण में 15 फरवरी 2021 को “फिलॉसफी ऑफ डॉक्टरेट” से सम्मानित हुई।
महाविद्यालय परिवार सहित सभी शुभचिंतक, परिचितों व छात्रों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।  आप श्रीमती सुशील दुबे एवं पीआर दुबे की सुपुत्री एवं पुलिस विभाग डिंडोरी में कार्यरत प्रवीण खमरिया  के पत्नी है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article

