
नर्मदा गंज में शॉर्ट सर्किट से बिजली पोल में आग
जनपथ टुडे डिंडोरी 13 सितंबर।
शनिवार की शाम 6 बजे शहर के नर्मदा गंज क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। सी वी रमन स्कूल के सामने स्थित बिजली के पोल पर परिंदों ने घोंसला बना लिया था। घोंसले में पड़े सूखे तिनकों और कचरे के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और पोल में अचानक आग लग गई। कुछ ही पलों में चिंगारियां उठने लगीं और आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एमपीईबी की टीम और फायर ब्रिगेड का दल तुरंत पहुंचा। तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया गया और हादसे को फैलने से रोका गया। इसके साथ ही विद्युत अमले ने पोल की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, जिलेभर में कई जगहों पर बिजली पोलों पर परिंदों के घोंसले और कचरा जमा है। ऐसे में कभी भी इसी तरह का हादसा हो सकता है, जो बड़े नुकसान का कारण बन सकता है। इसके चलते प्रशासन और बिजली विभाग को जिले के सभी पोलों की नियमित जांच करने और साफ-सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए।