
पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता उत्साहित
शहपुरा और मेहंदवानी में मतदान जारी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिले के शहपुरा और मेहंदवानी जनपद में शनिवार को मतदान कराया जा रहा है। जहां प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी है। आज सुबह से इन क्षेत्रों में मतदान प्रारंभ हो गया है। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पुरुष मतदाताओं के साथ साथ महिला मतदाता भी सुबह से मतदान हेतु मतदान केंद्र पर पहुंच रही है।

अब तक सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है। मतदाताओं के साथ मतदान केंद्रों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और और उनके प्रतिनिधि भी सक्रिय है। बरसात के चलते लोग जल्दी से जल्दी मतदान करने की कोशिश कर रहे है। मतदान केंद्रों पर सभी तरह की व्यवस्थाएं और सुरक्षा इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारी भी क्षेत्र में स्थितियों का जायजा ले रहे है ताकि किसी भी गड़बड़ी से तत्काल निपटा जा सके। दोनों जनपद क्षेत्रों ने शांतिपूर्ण मतदान जारी है।




 
					 Listen to this article
 Listen to this article

