
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बीएलए नियुक्ति के संबंध में बैठक सम्पन्न
जनपद टुडे 23 सितंबर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 एवं बीएलए नियुक्ति के संबंध में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी. यादव की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से श्री पवन शर्मा एवं श्री आशीष वैश्य, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से मो. जावेद इकबाल एवं श्री ज्योतित्याराधे भलावी, बहुजन समाज पार्टी से मो. असगर सिद्दकी एवं मो. खुर्शीद आलम तथा आम आदमी पार्टी से श्री सोहन सिंह तेकाम उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी.यादव ने संभावित निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण की पूर्व तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिलें के प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की नियुक्ति आवश्यक है। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि शीघ्र ही सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति कर निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की कार्यवाही में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।